राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः शादी समारोह में अब 100 व्यक्ति हो सकेंगे शामिल...कर्फ्यू से मिलेगी छूट

सीएम अशोक गहलोत ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की है. जिसके तहत अजमेर में रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. वहीं शादी समारोह में मास्क नहीं लगाने वालों पर अब 500 रुपए का जुर्माना भी किया जाएगा. वहीं शादी समारोह में अब 100 मेहमान शामिल हो सकेंगे.

By

Published : Nov 22, 2020, 3:36 PM IST

अजमेर शादी समारोह में 100 लोग शामिल, 100 people attend Ajmer wedding ceremony
अजमेर शादी समारोह में 100 लोग शामिल

अजमेर. प्रदेश भर में बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्री परिषद की बैठक बुलाकर कई अहम निर्णय लिए हैं. इसके तहत अजमेर में रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. वहीं मास्क नहीं लगाने वालों पर अब 500 रुपए का जुर्माना भी किया जाएगा.

अजमेर शादी समारोह में 100 लोग शामिल

अजमेर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है. जिसमें नगर निगम क्षेत्र में रात्रि 8 बजे से कर्फ्यू रहेगा और शाम 7 बजे से मार्केट बंद करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि शादी समारोह में 100 मेहमान शामिल हो सकते हैं. शादी समारोह में आने-जाने के लिए कर्फ्यू में छूट भी रहेगी. कलेक्टर राजपुरोहित ने कहा कि शादी समारोह भी अब केवल अनुमति से ही हो सकेंगे.

इन पर भी एसडीएम स्तर के अधिकारी पूरी निगरानी करेंगे, अगर गाइडलाइन इसके विपरीत कहीं पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. पुलिस को भी अब सख्ती से पेश आने के निर्देश दिए गए हैं. पूर्व में जहां मास्क नहीं लगाने वालों पर 200 रुपए का चालान किया जाता था. उसे बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया है.

पढे़ं -कोरोना के खिलाफ नई जंग...8 शहरों में Night Curfew, जान लीजिए जरूरी गाइडलाइन

कलेक्टर ने सभी से अपील की है कि नई गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना करें अन्यथा प्रशासन को उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यह शक्ति उनके जीवन को बचाने के लिए ही की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details