राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः जवाहर फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंद लोगों को बांटे जा रहे 10 हजार मास्क - Purvanchal Jan Chetna Samiti

जवाहर फाउंडेशन की ओर से अजमेर जिले में दस हजार मास्क सौंपे गए. यह मास्क अजमेर में दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को दस हजार मास्क वितरित किए जा रहे हैं.

ajmer news, rajasthan news, hindi news, Purvanchal Jan Chetna Samiti
जवाहर फाउंडेशन ने दस हजार मास्क का किया वितरण

By

Published : Apr 25, 2020, 7:58 PM IST

अजमेर. कोरोना वायरस संक्रमण में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर मास्क की अनिवार्यता करने पर जवाहर फाउंडेशन ने सामाजिक सरोकार निभाया है. बता दें कि जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला ने एक पहल की है. जिसके चलते उनके द्वारा अजमेर में दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को दस हजार मास्क वितरित किए जा रहे हैं. संस्था की ओर से पुलिस और प्रशासन को भी 4 हजार मास्क दिए गए है.

जवाहर फाउंडेशन ने दस हजार मास्क का किया वितरण
पूर्वांचल जन चेतना समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि जवाहर फाउंडेशन द्वारा वैश्विक आपदा में कोरोना वारियर्स एवं मास्क खरीदने में अक्षम जरूरतमंद लोगों को दस हजार मास्क वितरित किए जा रहे हैं. जो उच्च तकनीक से बने हैं. जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गोयल एवं पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती के नेतृत्व में शनिवार को अजमेर कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को 2 हजार मास्क एवं जिला पुलिस अधीक्षक कुवंर राष्ट्रदीप सिंह को 2 हजार मास्क सौंपे गए.

पूर्वांचल जन चेतना समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गोयल ने बताया कि संस्था की ओर से उन सभी लोगों तक मास्क पहुंचाए जाएंगे जो मास्क खरीदने में असक्षम हैं. पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती ने बताया कि संस्था की ओर से लॉकडाउन के दौरान गरीब, असहाय लोगों तक भोजन एवं पशुओं के लिए चारा भी उपलब्ध करवाया गया था.

पढ़ेंःप्लाज्मा थेरेपी के लिए हम तैयार, ICMR की हरी झंडी का इंतजार: चिकित्सा मंत्री

वहीं अब संस्था असक्षम लोगों को मास्क वितरीत कर रही है. इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल, अजमेर महिला कांग्रेस अध्यक्षा सब्बा खान, युवा कांग्रेस सौरभ यादव, राजस्थान के पूर्व सचिव शक्ति प्रताप सिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details