राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में बंदूक की नोक पर व्यापारी से 1 लाख रुपए की लूट

अजमेर के किशनगढ़ में बुधवार दोपहर को दो हथियारबंद बदमाशों ने मार्बल व्यापारी से 1 लाख रुपए लूट लिए. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह-जगह नाकाबंदी की है. लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

robbery in ajmer,  1 lakh rupees robbery in ajmer
अजमेर में बंदूक की नोक पर व्यापारी से 1 लाख रुपए की लूट

By

Published : Mar 4, 2021, 2:06 AM IST

किशनगढ़ (अजमेर).मार्बल सिटी में बुधवार दोपहर दो अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक व्यापारी से एक लाख रुपए लूट लिए. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना मार्बल औद्योगिक क्षेत्र हरमाड़ा चौराहा स्थित किशनगढ़ ग्रेनाइट के सामने की है. जहां जेके मार्बल गोदाम के मालिक को दो अज्ञात बदमाशों ने बंदूक दिखाई और उनके पास से 1 लाख रुपए लूट कर भाग गए.

पढ़ें:आभासी दोस्ती से सावधान : टिक-टॉक स्टार बनाने का झांसा दिया...युवती को ब्लैकमेल कर करता रहा देहशोषण, अब गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी भूपेंद्र शर्मा, मदनगंज थाना अधिकारी मनीष चारण, शहर थाना अधिकारी बंसीलाल पाण्डर, गांधीनगर थाना अधिकारी विजय सिंह रावत मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह-जगह नाकाबंदी की हुई है. लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

चांदी चुराने का मामला

राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में चिकित्सक के घर सेंधमारी करते हुए सुरंग बनाकर चांदी चुराने के प्रकरण में वैशाली नगर थाना पुलिस और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम वेस्ट ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सुरंग खोदने वाले तीन मजदूरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा सुरंग खोदने के मास्टरमाइंड को सवाई माधोपुर से और दो अन्य मजदूरों को टोंक से गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details