अजमेर. कोरोना महामारी की दूसरी लहर को रोकने के लिए पुलिस विभाग दिन-रात सड़कों पर जन अनुशासन पखवाड़े और कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने में जुटा हुआ है. कई पुलिसकर्मी कोरोना महामारी की चपेट में भी आ गए हैं. ऐसे में फ्रंटलाइन कोरियर के रूप में काम करने वाले पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को देखते हुए अजयमेरु व्यापार महासंघ कहने पर शिवचरणदास मेमोरियल खंडेलवाल ट्रस्ट की ओर से पुलिसकर्मियों के लिए 1 लाख आयुर्वेद औषधि के पैकेट पुलिस अधीक्षक को सौंपे है.
शिवचरण दास खंडेलवाल मेमोरियल के ट्रस्टी सौरभ खंडेलवाल ने बताया कि जिले में कोरोना महामारी कहर बरपा रही है. लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए पुलिस विभाग दिन रात जुटा हुआ है. फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर पुलिसकर्मी लोगों से ज्यादा संपर्क में आते हैं. ऐसे में कोरोना से संक्रमित होने का खतरा उन्हें ज्यादा रहता है. अजमेर में कई पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. पिछले दिनों एसपी कार्यालय में भी सात कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. ऐसे में ट्रस्ट की ओर से यह विचार किया गया कि पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक आयुर्वेद औषधि का वितरण किया जाए.