अजमेर.जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत के लिए एक शख्स ने रात के अंधेरे में कोतवाली थाना क्षेत्र की दो दुकानों से लाखों रुपए के मोबाइल पार्टस चुरा लिए. उक्त शख्स को पुलिस की टीम ने दबोच लिया और चोरी गए 12 लाख से अधिक के माल को भी बरामद कर लिया है.
कोतवाली थानाधिकारी शमशेर खान ने बताया कि कैसरबाग चौकी के पास स्थित अमर प्लाजा कांपलेक्स में 31 अक्टूबर को मोबाइल के दो सर्विस सेंटर में चोरी की वारदात हुई थी. इस चोरी की वारदात को चुनौती मानकर पुलिस की टीम ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मुंबई निवासी अब्दुल को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.
उन्होंने बताया कि अब्दुल यहां ख्वाजा साहब की दरगाह जियारत के लिए आया था और जियारत के बाद उसने सर्विस सेंटर से बारह से पंद्रह लाख रुपए के मोबाइल, लैपटॉप और पार्ट्स चुरा लिए थे. पुलिस की टीम ने आरोपी से चोरी गया शत प्रतिशत माल जब्त कर लिया है. कार्रवाई करने वाली टीम में हैड कांस्टेबल हबीब खान, प्रभात कुमार, कांस्टेबल शुभम चौधरी, सुरेश चौधरी, गजेंद्र सहित अन्य शामिल रहे.