अजमेर.सिविल लाइन थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में लगभग एक महीने से फरार चल रहे आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया है. जहां सिविल लाइन थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना प्रभारी अरविंद सिंह चारण ने बताया, पिछले एक महीने पहले पीड़िता ने पीसांगन निवासी मुनाजिर हुसैन के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया था.
बता दें कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी मुनाजिर की लगातार तलाश कर रही थी. पुलिस ने सोमवार को आरोपी मुनाजिर हुसैन को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल मुआवजा भी करवाया है. वहीं उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएग. चारण ने बताया, पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद सघन टीम बनाते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई थी. जहां 16 फरवरी 2021 को आरोपी मुनाजिर हुसैन द्वारा देह शोषण करने का मामला दर्ज करवाया गया था.
यह भी पढ़ें:बुर्का पहनकर काट रहे थे ATM, सतर्कता से बची वारदात, मेवात गिरोह के 2 बदमाश गिरफ्तार