राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / business

लो इनकम वालों के लिए LIC ने लाया 'माइक्रो बचत' प्लान...जानिए कितना मिलेगा फायदा - जयपुर

जिन लोगों की इनकम कम है. उनके लिए लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने नया प्लान लॉन्च किया है. हर दिन महज 28 रुपए जमा करने पर जानिए आपको कितना फायदा मिलेगा.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 29, 2019, 12:33 PM IST

LIC ने माइक्रो इंश्योरेंस प्लान 'माइक्रो बचत' लॉन्च किया है. प्लान के लिए मिली जानकारी के मुताबिक प्रोटेक्शन और सेविंग का ये कॉम्बीनेशन प्लान है. इस प्लान में आकस्मिक मौत होने पर फैमिली को आर्थिक सपोर्ट देगा. साथ ही पॉलिसी के मैच्चोयर होने पर एकसाथ राशि मिलेगा. तो जानते हैं प्लान 'माइक्रो बचत' से जुड़ी पूरी डिटेल.

कम से कम कितने रुपए का लेना होगा प्लान
मिनिमम बेसिक सम अश्योर्ड 50,000
मैक्सिमम बेसिक सम अश्येार्ड 2,00,000

इस प्लान को कौन ले सकता है... पढ़िए
कोई भी शख्स जो शारीरिक तौर पर तंदसुस्त हो वो इसके लिए आवेदन कर सकता है. साथ ही प्लान लेने के लिए 18 साल की उम्र पूरी करना जरूरी है. 55 साल से ज्यादा के उम्र के लोग इस प्लान के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं. साथ ही 5 हजार के मल्टीपल में बीएसए अवेलेबल हो. साथ ही इसके लिए किसी भी मेडिकल एग्जामिनेशन की जरूरत नहीं होगी.

जानिए कितने साल का होगी पॉलिसी टर्म
पॉलिसी टर्म 10 से 15 साल का होगा. प्रीमियम सालाना, 6 महीने तीन महीने और प्रत्येक महीने में दी जा सकती है.
हजार रुपए बेसिक सम अश्योर्ड (बीमित राशि) हो तो कितना होगा प्रीमियम चार्ज से समझें

उम्र 10 (अवधि) 12 (अवधि) 15 (अवधि)
18 85.45 68.25 51.50
25 85.55 68.35 51.60
35 85.90 68.80 52.20
45 87.60 70.75 54.50
55 91.90 75.40 59.80

लोन सुविधा भी होगी उपलब्ध
3 साल तक प्रीमियम भरने के बाद ग्राहक इस पॉलिसी के जरिए लोन ले सकेंगे. इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट करने पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स बेनीफिट मिलेगा.

प्लान 'माइक्रो बचत' की इस तरह समझें गणित

  • - यदि किसी ग्राहक ने 35 साल की उम्र अगले 15 सालों के लिए इस पॉलिसी को लिया है तो उसे सालाना 52.20 रुपए (1 हजार रुपए बीमित राशि पर) प्रीमियम जमा करना होगा.
  • - यदि कोई 2 लाख रुपए की बीमित राशि लेता है तो उसे सालाना 52.20 x 100 x 2 यानी 10,400 जमा करना होंगे.
  • - हर दिन करीब 28 रुपए और महीनेभर में 864 रुपए का प्रीमियम जमा करना होगा.
  • - प्रीमियम कितना होगा, यह इस बात पर इस पर निर्भर करेगा कि आपने कितनी उम्र में पॉलिसी ली है और कौन सा प्लान चुना है. एलआईसी के मुताबिक यह 2524 रुपए से लेकर 17612 रुपए सालाना तक हो सकता है.

2524 रुपए से लेकर 17,612 तक प्रीमियम

  • - अगर आप जो पॉलिसी चुनेंगे उसके हिसाब से एनुअल प्रीमियम जमा करना होगा. प्रीमियम 2524 रुपए वार्षिक से लेकर 17,612 रुपए सालाना तक हो सकता है. मैच्योरिटी बेनिफिटी क्या हैं.
  • - बीमित व्यक्ति यदि पॉलिसी टर्म को पूरा करता है और उस पर किसी तरह का भुगतान बाकी नहीं रहता तो मैच्योरिटी पर पूरा पैसा मिलेगा. साथ ही लॉयल्टी एडिशन मिलेगा.

बीमित राशि के साथ लॉयल्टी एडिशन मिलेगा

  • - इसी तरह यदि पॉलिसी टर्म के दौरान बीमित व्यक्ति की डेथ हो जाती है और उसने सभी पुराने भुगतान किए हैं तो इस तरह से भुगतान होगा...
  • - पहले 5 साल में डेथ होने पर डेथ पर मिलने वाली बीमित राशि मिलेगी.
  • - यदि पॉलिसी के 5 साल पूरे होने लेकिन मैच्योरिटी तारीख के पहले डेथ हो जाती है तो डेथ पर मिलने वाली बीमित राशि के साथ लॉयल्टी एडिशन मिलेगा.
  • - डेथ बेनीफिट मृत्यु की तारीख तक जमा किए गए कुल भुगतान का 105% से कम नहीं होगा.
  • - बीमित व्यक्ति की यदि पॉलिसी टर्म के दौरान मौत हो जाती है, और उसने पुराने सभी भुगतान किए हैं तो बची हुई पूरी राशि एलआईसी की तरफ से भरी जाएगी.
  • - पहले 5 साल में डेथ होती है तो मृत्यु पर बीमित राशि देय होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details