श्रीगंगानगर. राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश व्यापी आह्वान पर नर्सेज के 11 सूत्रीय मांग पत्र पर कार्रवाई नहीं करने तथा नर्सेज के पदनाम केंद्र के अनुरूप नहीं करने की मांग को लेकर सोमवार को जिले में कार्यरत नर्सेज की ओर से विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर कार्य किया गया.
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने बताया कि संगठन पिछले दो ढाई वर्षों से नर्सेज की समस्याओं को लेकर सरकार से समाधान की मांग करता रहा है. लेकिन राज्य सरकार नर्सेज की मांगों को लेकर संवेदनहीन बनी हुई है.
पढ़ें-श्रीगंगानगर : चमकहीन और सिकुड़े गेहूं की भी खरीद करेगा FCI, सांसद के प्रयासों से मिली मंजूरी
नर्सेज ने सोमवार से विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर कार्य शुरू किया है. वहीं समय रहते सरकार की ओर से कार्यवाही नहीं की गई तो नर्सेज आंदोलन करने का निर्णय लेकर लड़ाई को सड़क पर लेकर आएंगे. जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार नर्सेज के धैर्य की परीक्षा ले रही है. नर्सेज वर्तमान कोरोना महामारी के इस दौर में आमजन को अपनी जान की परवाह किए बिना सेवाएं दे रही है. ऐसा पहली बार होगा की अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के दिन राज्य की नर्सेज खुशी मनाने के स्थान पर राज्य सरकार के विरोध में आक्रोश दिवस मनाने जा रहे हैं. श्रीगंगानगर जिले के नर्सेज मंगलवार को भी काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे. साथ ही 12 मई नर्सिंग दिवस को 1 घंटे अतिरिक्त सेवाएं देकर आक्रोश दिवस के रूप में मनाएंगे.