राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

डूंगरपुर: सोमकमला आंबा बांध के बैकवाटर में डूबने से युवक की मौत, 16 घंटे बाद मिला शव - बैक वाटर में डूबने से मौत

डूंगरपुर में बैकवाटर में नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई. करीब 16 घंटे बाद गोताखोर ने शव को निकाला. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

Youth dies, drowning, back water, Dungarpur
सोमकमला आंबा बांध के बैक वाटर में डूबने से युवक की मौत

By

Published : Jun 5, 2021, 2:33 PM IST

डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के सोमकमला आंबा बांध क्षेत्र के बैकवाटर (back water) में डूबने (drowning) से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद गोताखोरों (diver) ने शव की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. रात होने के बाद तलाशी अभियान को रोकना पड़ा. शनिवार सुबह एक बार फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और शव को बाहर निकाला गया.

दोवड़ा थाने के एसआई राजेन्द्र सिंह ने बताया कि पीपलादा निवासी कृष्णपाल सिंह पुत्र जगपाल सिह 2-3 दिनों से अपने मामा के घर देवला गांव में था. शनिवार शाम के समय कृष्णपाल सिंह और उसके मामा का लड़का रोहित सिंह दोनों सोमकमला आंबा बांध क्षेत्र के बैकवाटर की ओर गए थे. इस दौरान कृष्णपाल सिंह बैकवाटर में नहाने के लिए उतर गया और गहराई में चले जाने के कारण डूबने लगा. इस पर उसके मामा का लड़का रोहित सिंह आवाज लगाते हुए गांव की ओर दौड़ा, जब तक गांव के लोग वहां पहुंचते तब तक कृष्णपाल सिंह डूब गया था.

यह भी पढ़ें-डॉक्टर दंपती हत्याकांड और सांसद पर हमले के आरोपियों को पकड़ने के लिए साइबर टीम गठित

इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई और लोग एकत्रित हो गए. सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची और गोताखोर की मदद से शव की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. वहीं रात में अंधेरा होने के बाद शव तलाशी का काम रोकना पड़ा. शनिवार सुबह होते ही एक बार फिर उसकी तलाश शुरू की गई और शव को बाहर निकाला गया. करीब 16 घंटे बाद शव को निकालने के बाद रामगढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details