राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

झुंझुनू: कृषि कानून और महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन - केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

कृषि कानून और महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुधींद्र मूंड के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने झुंझुनू में प्रदर्शन किया. इस दौरान युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

Jhunjhunu news, Youth Congress
कृषि कानून और महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Apr 2, 2021, 10:55 PM IST

झुंझुनू.कृषि कानून और महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुधींद्र मूंड के नेतृत्व में आज प्रदर्शन किया. इससे पहले राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान प्रभारी मंजू भरत तोगढ़ के नेतृत्व में होटल खाना खजाना स्थानीय कार्यकर्ताओं की सभा का आयोजन किया गया, जिसमें महंगाई और कृषि कानून और केंद्र सरकार की कार्यशैली के विरोध में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया.

केंद्र सरकार ने किसानों को दिया धोखा

कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान प्रभारी मंजू भरत तोगढ़ ने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि कानून लाकर किसानों के साथ बहुत ही बड़ा धोखा किया है. साथ अपने दोषपूर्ण कार्यशैली के चलते केंद्र सरकार ने महंगाई को आसमान पर पहुंचा दिया है, जिससे आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है. राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान प्रभारी तोगढ़ ने कहा कि केंद्र की इस कार्यशैली से हमें अपने कार्यकर्ताओं के बल पर आमजन को अवगत करवाना होगा.

यह भी पढ़ें-भीलवाड़ा: भाजपा के बागी लादू लाल ने लिया नाम वापस, अब त्रिकोणीय मुकाबला

उपचुनाव में भाजपा को सिखाएंगे सबक

जिलाध्यक्ष सुधींद्र मूंड ने बताया कि उपचुनाव में सुजानगढ़ विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार के कृषि कानून और महंगाई के बारे में जन-जन को बता कर भारतीय जनता पार्टी को हराकर एक संदेश देना है और उनकी तानाशाही को रोकना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details