डूंगरपुर.होली के त्योहार को लेकर जिलेभर में उत्सवी माहौल है. आज रविवार को होलिका दहन होगा. इसको लेकर जिलेभर में होली चौक पर होली तैयार हो चुकी है और महिलाओं द्वारा पूजा-अर्चना और परिक्रमा करते हुए घर-परिवार में खुशहाली की मंगल कामना की जा रही है.
रंगों का त्योहार होली को लेकर जिलेभर में सुबह से उत्साही माहौल देखने को मिला है. होली तैयार करने को लेकर युवाओं की टोलियां जुटी रही है. लकड़ियां और गोबर के कंडे एकत्रित करने के बाद होली चौकों पर होलिका तैयार की गई है. इसके बाद होली को रंग-बिरंगी कतरनों, रंग-अबीर और गुलाल से सजाया गया. शाम ढलते ही महिलाएं होलिका का पूजन करने पंहुची.