राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

डूंगरपुर में महिलाओं ने होली की पूजा-अर्चना, मांगी घर-परिवार की खुशहाली

होली के त्योहार को लेकर डूंगरपुर में उत्सवी माहौल है. इस बीच जिलेभर के चौक पर होलिका दहन हुआ. इससे पहले महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर घर-परिवार में खुशहाली की मंगल कामना की.

डूंगरपुर में महिलाओं ने होली की पूजा-अर्चना कर मांगी घर-परिवार में खुशहाली

By

Published : Mar 28, 2021, 10:14 PM IST

डूंगरपुर.होली के त्योहार को लेकर जिलेभर में उत्सवी माहौल है. आज रविवार को होलिका दहन होगा. इसको लेकर जिलेभर में होली चौक पर होली तैयार हो चुकी है और महिलाओं द्वारा पूजा-अर्चना और परिक्रमा करते हुए घर-परिवार में खुशहाली की मंगल कामना की जा रही है.

डूंगरपुर में महिलाओं ने होली की पूजा-अर्चना कर मांगी घर-परिवार में खुशहाली

रंगों का त्योहार होली को लेकर जिलेभर में सुबह से उत्साही माहौल देखने को मिला है. होली तैयार करने को लेकर युवाओं की टोलियां जुटी रही है. लकड़ियां और गोबर के कंडे एकत्रित करने के बाद होली चौकों पर होलिका तैयार की गई है. इसके बाद होली को रंग-बिरंगी कतरनों, रंग-अबीर और गुलाल से सजाया गया. शाम ढलते ही महिलाएं होलिका का पूजन करने पंहुची.

यह भी पढ़ें-राजसमंद : आराध्यदेव द्वारकाधीश ने भक्तों के संग खेली होली...मंदिर में मनाया गया डोल महोत्सव

होलिका की विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना के बाद महिलाओं ने होलिका की परिक्रमा की. महिलाओं ने घर-परिवार में खुशहाली और सुख-समृद्धि की मंगल कामना की. वहीं होली को लेकर युवाओ की टोलियां सुबह से जुटी हुई थीं. शाम ढलते ही ढोल-कुंडी की थाप पर गैर खेली. इसके बाद देर रात को शुभ मुहूर्त में होलिका दहन होगा. इस अवसर पर होली के डांडे को जलाशयों में ठंडा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details