राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

6 मई से शुरू होगा महिला T-20 मुकाबला... आज सभी टीमें पहुंचेगी जयपुर - वुमेंस आईपीएल 2019

बीसीसीआई की ओर से जयपुर में आयोजित महिला T20 चैलेंज टूर्नामेंट की शुरुआत 6 मई से होगी. जिसके तहत शनिवार को सभी टीमें जयपुर पहुंचेगी और अभ्यास शुरू करेगी.

6 मई से शुरू होगा महिला T-20 टूर्नामेंट

By

Published : May 4, 2019, 4:30 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर इस बार महिला T-20 चैलेंज टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी गई है. यह सभी मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले जाएंगे. जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और मिताली राज के अलावा विश्व की अन्य टीमों की दिग्गज खिलाड़ी खेलती नजर आएंगी. इस टूर्नामेंट को महिला मिनी आईपीएल भी कहा जा रहा है. जहां तीन टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेगी. जिसमें सुपरनोवा, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी शामिल है. जयपुर में पहला मुकाबला 6 मई को खेला जाएगा और शनिवार को टीम से जुड़ी सभी खिलाड़ी जयपुर पहुंच जाएगी और अभ्यास शुरू करेंगी.

दरअसल, पिछले साल बीसीसीआई ने इस तरह का अभ्यास मैच आयोजित करवाया था. लेकिन, इस बार इसे बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट में सभी नियम आईपीएल के नियमों के आधार पर होंगे. इन तीनों टीमों की कप्तान स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और मिताली राज होंगी. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 11 मई को खेला जाएगा.

6 मई से शुरू होगा महिला T-20 टूर्नामेंट

सुपरनोवाज की टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अनुजा पाटिल, अरुणधति रेड्डी, जेमिमाह रोड्रिग्स, तानिया भाटिया(विकेटकीपर) मानसी जोशी, पूनम यादव, प्रिया पूनिया और राधा यादव भारतीय खिलाड़ी हैं. वहीं, चमारी अट्टापट्टू(श्रीलंका), लिया तहूहू(न्यूजीलैंड), नेटेल सैवेर(इंग्लैंड) और सौफी डिवाइन (न्यूजीलैंड) विदेशी प्लेयर हैं.

ट्रेलब्लेजर्स की टीम

स्मृति मंधाना(कप्तान), भारती फुलमाली, दयालन हेमलता, दीप्ती शर्मा, हरलीन देओल, जासिया अख्तर, झूलन गोस्वामी, आर कल्पना(विकेटकीपर) और राजेश्वरी गायकवाड़ भारतीय खिलाड़ी हैं. साथ ही, शकेरा सेलमन(वेस्टइंडीज), सौफी एस्कलेस्टोन(इंग्लैंड), स्टेफेन टेलर(वेस्ट इंडीज) और सूजी बेट्स(न्यूजीलैंड) विदेशी खिलाड़ी हैं.

वेलोसिटी की टीम

मिताली राज(कप्तान), देविका वैद्य, एकता बिष्ट, कोमल झांजद, शफाली वर्मा, शिखा पांडे, शुषमा वर्मा(विकेटकीपर), दिब्यदर्शनी और वेदा कृष्णमूर्ति इंडियन प्लेयर्स हैं. जबकि, एमलिया केर(न्यूजीलैंड), डेनियल व्याट(इंग्लैंड), हेले मैथ्यूज(वेस्टइंडीज) और जहनारा अलाम(बांग्लादेश) विदेशी खिलाड़ी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details