राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

कोटा: खाना बनाते वक्त भभका सिलेंडर, 90 फीसदी झुलसी महिला - चेचट सीएससी

कोटा में एक महिला खाना बनाते समय झुलस गई. परिजनों ने बताया कि वो खेत पर काम कर रहे थे और पीड़िता गैस पर खाना बना रही थी. तभी अचानक गैस भभकने से झुलस गई. चेचट सीएससी डॉक्टर राम प्रसाद ने झुलसी महिला का प्राथमिक उपचार किया. लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे सीएचसी की एंबुलेंस की सहायता से कोटा रेफर कर दिया गया.

कोटा की खबर, women burned 90%
महिला को जिला अस्पताल रेफर करते लोग

By

Published : Apr 9, 2020, 8:41 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).उपखण्ड के चेचट थाना के गांव की 26 वर्षीय एक महिला खाना बनाते समय झुलस गई. जिसके बाद परिजन उसे चेचट सीएचसी लेकर आए.वहीं सूचना पर चेचट पुलिस सीएचसी ने पहुंचकर परिजनों से जानकारी प्राप्त की. परिजनों ने बताया कि वो खेत पर काम कर रहे थे और सीमा बाई गैस पर खाना बना रही थी. तभी अचानक गैस भभकने से झुलस गई.

पढ़ें:खबर का असर: अनुग्रहित राशि वाली सूची से हटाए जाएंगे अपात्र लोगों को नाम

बता दें कि चेचट सीएससी डॉक्टर राम प्रसाद ने झुलसी महिला का प्राथमिक उपचार किया. लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे सीएचसी की एंबुलेंस की सहायता से कोटा रेफर कर दिया गया. डॉक्टर ने बताया कि महिला 90% तक झुलसी हुई है. फिलहाल, महिला का उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details