जयपुर.महाराणा प्रताप समारोह समिति की ओर से राजस्थान की अस्मिता और संघर्ष के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती (maharana pratap's birth anniversary) को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा. समिति 13 जून को वर्चुअल रूप से महाराणा प्रताप जयंती समारोह मनाएगी. समारोह में आरएसएस के पदाधिकारी और भाजपा के दिग्गज नेता भी जुड़ेंगे.
जहां महाराणा प्रताप समारोह समिति की ओर से जानकारी दी गई है कि समारोह में दीप प्रज्वलन, महाराणा जीवन चरित्र का दर्शन, युद्ध कौशल, प्रेरणास्पद जन सहयोग आदि मुख्य बिंदु आकर्षण का केंद्र रहेंगे.
यह भी पढ़ें-पढ़ें- बड़ा एलान : कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की देखभाल करेगी गहलोत सरकार...
कोरोना संक्रमण (corona infection) के कारण समिति की ओर से हर वर्ष की भांति उत्सव या अन्य कार्यक्रम गतिविधियां खुले रूप से नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में समिति विभिन्न कार्यक्रम उत्सव-समारोह वर्चुअल रूप से आयोजित कर रही है, ताकि उनसे कई वर्षों से समिति से जुड़े और अन्य लोगों का जुड़ाव बना रहे. समारोह के दौरान 13 जून को शाम 5 बजे मेवाड़ और महाराणा प्रताप विषय पर प्रसिद्ध वक्ता परिचर्चा करेंगे. समिति के अनुसार कार्यक्रम का यूट्यूब एवं फेसबुक पर लाइव प्रसारण होगा.