मुंडावर (अलवर).पंचायत समिति सभागार में विकास अधिकारी हेमंत चांदोलिया ने बीडीओ, पंचायत सहायक और अन्य कार्मिकों की बैठक ली. इसमें विकास अधिकारी के साथ बैठे पंचायत समिति के सहायक अभियंता और बैठक में उपस्थित आधे से अधिक कार्मिकों के चेहरे पर मास्क नहीं था. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन देखा गया.
मुंडावर पंचायत समिति की बैठक में उड़ाई गई कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां पंचायत समिति की बैठक में मास्क गायब हो चुके हैं, जबकि सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर-दूर तक नदारद दिखती है. ‘वर्चुअल’ से बाहर निकले कार्मिकों में कोरोना महामारी को लेकर डर अब इस कदर खत्म हो गया है कि जो कार्मिक बीते दिनों तक दफ्तरों या निवास से ही अपनी ‘वर्चुअल’ मौजूदगी दिखा रहे थे, वे अब व्यक्तिगत रूप से बैठकों में शामिल होकर कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
देश प्रदेश के कई नेता और सरकारी कर्मचारी कोरोना की ‘गिरफ्त’ में आ चुके हैं. कोरोना पॉजिटिव होने के कारण आइसोलेट होकर उपचार भी करवा चुके हैं. चिकित्सकों ने उन्हें भविष्य में अतिरिक्त सावधानी रखने की हिदायतें भी दी हुई हैं. बावजूद इसके मुंडावर कस्बे में कार्मिक कोरोना नियमों के प्रति ज्यादा लापरवाह दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें-कोटा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब सत्ता दल ने विपक्ष की राय ली: शांति धारीवाल
कोरोना काल के दूसरे दौर में अब एक बार फिर कोरोना और अन्य विकास कार्यों को लेकर विभिन्न बैठकों का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन इन सबके बीच कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बैठकों में ज्यादा लोगों की उपस्थिति हो रही है. नियमों की पालना कराने वाले ही सरकारी नियमों को लेकर बेखौफ और लापरवाह बने हुए हैं.