अजमेर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर हरि गुर्जर से परेशान कांकरिया गांव के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा से सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं उन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपी हरि गुर्जर आए दिन ग्रामीणों के साथ मारपीट कर टेंपो चालकों से उनकी दिन भर की कमाई छीन लेता है.
यह भी पढ़ें-Exclusive: उपचुनाव में राजसमंद सीट से दीप्ति माहेश्वरी भाजपा उम्मीदवार घोषित, कहा- कांग्रेस ने राजसमंद से किया सौतेला व्यवहार
कांकरिया निवासी शैलेंद्र गुर्जर की माने तो सिविल लाइंस थाने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर हरि गुर्जर के खिलाफ एफआईआर दर्ज है. आरोपी हरी गुर्जर और 6 नकाबपोश बदमाशों के साथ उसका टैंपू रोक कर मारपीट कर उसका टैंपू तोड़ दिया. वहीं आरोपी उसकी दिन भर की कमाई सहित सोने का मादलिया भी तोड़कर भी ले गया. उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज करने पर आरोपी आए दिन उन्हें धमका रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि 10 मार्च को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था.
आरोपी हरि गुर्जर, भरत, बच्चन ने भी उस पर हमला कर दिया आरोपी उसे और उसके परिवार को लगातार मारने की धमकी दे रहा है. ज्ञापन देने वालों में मंगल कन्हैया, शिवराज, जगदीश मिश्रीलाल, शैतान, सहित काफी लोग मौजूद रहे.
ग्रामीण महिलाओं का फूटा गुस्सा
ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि हरि गुर्जर उन्हें लगातार परेशान करने का काम कर रहा है, जिससे वह अब तंग आ चुके हैं. अब ऐसे में ना ही उनकी कोई सुनने वाला है. शिव लाइन थाना पुलिस को भी इस मामले में कई बार अवगत करवा दिया गया, लेकिन अभी तक हिस्ट्रीशीटर हरि गुर्जर के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें जल्द ही न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेंगे.