राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव, डीएसपी की समझाइश पर माने

युवक के विवाहिता का अपहरण करने पर लोधा समाज के पंच पटेलों ने युवक के पिता मांगीलाल मेहर पर दंड लगाया था. जिसके चलते पीड़ित ने पंच पटेलों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया. इस मामले में लोधा समाज के लोगों ने थानाधिकारी राजू उदयवाल पर 1 लाख रुपए लेने का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया. सूचना के बाद मनोहरथाना डीएसपी धनफूल मीणा ने ग्रामीणों से समझाइश की.

ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव

By

Published : Jun 15, 2019, 8:32 PM IST

झालावाड़.जिले के मनोहर थाना कस्बे के दांगीपुरा थाने का ग्रामीणों ने घेराव किया. गांव के युवक के विवाहिता के अपहरण के मामले में थानाधिकारी के पैसे लेने के आरोप में ग्रामीणों ने ये विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें पुलिस ने 16 लोगों के नामजद और 8 अन्य लोगों के खिलाफ पंच फैसले के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. जिसके बाद मनोहर थाना डीएसपी के समझाइश करने पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया.

ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव

दांगीपुरा थानाधिकारी राजू उदयवाल का कहना है कि दांगीपुरा थाने इलाके के एक गांव की विवाहिता को गांव का ही युवक नरेंद्र 13 अप्रैल को अपहरण करके ले गया था. जिसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. उसके बाद गांव के लोधा समाज ने पंच फैसला करवाकर नरेंद्र कुमार के पिता मांगीलाल मेहर पर अपहरणकर्ता के पिता मांगीलाल के विरुद्ध दंड का प्रावधान दंड रखा.

इस पर मांगीलाल ने थाने में आकर गांववालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया. मेहर समाज के लोगों का आरोप है कि लोधा समाज के पंच पटेल उनके समाज के व्यक्ति पर कैसे जुर्माना लगा सकता है. वहीं लोधा समाज के लोगों ने थानाधिकारी पर 1 लाख रुपए लेने के गंभीर आरोप लगाकर थाने पर आकर धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद मनोहर थाना डीएसपी धनफूल मीणा ने लोगों से समझाइश करते हुए शीघ्र ही मामले का निस्तारण करने का आश्वासन दिया. साथ ही अपह्रत विवाहिता का जल्द ही पता लगाने का वादा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details