राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

ग्रामीण-पुलिस विवाद: ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों की कलेक्टर से की शिकायत, की कार्रवाई की मांग - सड़क हादसे में घायल

धौलपुर के सैपऊ थाना क्षेत्र के तसीमों गांव के ग्रामीणों ने पुलिस की ज्यादती के खिलाफ जिला कलेक्टर से शिकायत की है. साथ ही ग्रामीणों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने एनएच पर सड़क हादसे में घायलों के समर्थन में प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक हुई थी. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

dholpur news, Villagers complained to collector
ग्रामीणों ने पुलिस की कलेक्टर से की शिकायत

By

Published : Mar 21, 2021, 8:15 PM IST

धौलपुर.जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के तसीमों गांव के ग्रामीणों ने पुलिस की ज्यादती के खिलाफ जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को शिकायत पत्र पेश किया है. शिकायत पत्र के माध्यम से ग्रामीण महिला एवं पुरुषों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 19 मार्च 2021 को एनएच 123 पर तसीमों कस्बे में ईंट से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने तेज रफ्तार में सड़क क्रॉस कर रही महिला एवं उसके बच्चे को टक्कर मार दी थी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाया था. जाम खुलवाने के दौरान पुलिस एवं ग्रामीणों में नोकझोंक हुई थी.

कलेक्टर को शिकायत पत्र देने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया 19 मार्च 2021 को तसीमों कस्बे में एनएच 123 पर 32 वर्षीय महिला मिथलेश पत्नी नीरज अपने पुत्र को लेकर हाईवे क्रॉस कर रही थी, लेकिन धौलपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ईंट से भरे ट्रैक्टर ने मां बेटे दोनों को कुचल दिया, जिनका मौजूदा वक्त में भी नाजुक हालत में ग्वालियर निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना के बाद लोगों ने ट्रैक्टर को सड़क पर खड़ा कर जाम लगाया था. उन्होंने बताया कि पुलिस सादा वर्दी में मौके पर पहुंची थी, जिसके कारण ग्रामीणों की पुलिस से नोकझोंक हुई थी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश कर जाम को खुलवाया था, लेकिन पुलिस ने जाम लगाने वाले कुछ ग्रामीणों को चिन्हित किया है, जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढे़-कैलाश बोहरा की बर्खास्तगी से पहले अनिवार्य सेवानिवृत्ति पर भड़की भाजपा, सरकार पर लगाया ये आरोप

ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनको डराया धमकाया जा रहा है. पुलिस द्वारा ग्रामीणों के साथ ज्यादती की जा रही है. ग्रामीणों को थाने पर बुलाकर उनके साथ मारपीट की जा रही है. पुलिस के शोषण के खिलाफ लामबंद होकर ग्रामीण महिला एवं बच्चों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गए. भारी तादाद में भीड़ ने एकत्रित होकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन दिया है. कलेक्टर को शिकायत पत्र पेश कर ग्रामीणों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details