नागौर. जनसुनवाई के व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं होने पर नागौर उपखंड अधिकारी द्वारा 17 ग्राम विकास अधिकारियों को दिए गए नोटिस का मामल तूल पकड़ लिया है. नोटिस के विरोध में ग्राम विकास अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए नोटिस को खारिज करने पर एसडीएम को पाबंद करने की मांग को लेकर नागौर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.
जानकारी के अनुसार 26 मार्च को एसडीएम के द्वारा जनसुनवाई की जाने थी, लेकिन इस जनसुनवाई का व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं होने के चलते हुए 40 सरपंच में से 35 को सूचना नहीं मिली. ऐसे में बैठक में कम ही लोग पहुंच पाए. इस पर गुस्साए एसडीएम अमित चौधरी ने 17 ग्राम विकास अधिकारियों को 17 सीसी के नोटिस जारी किए गए.
यह भी पढ़ें-गहलोत सरकार की ट्रांसफर पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार, इससे लगेगी तबादला उद्योग पर रोक, जानें इसकी खास बातें
वहीं इस पूरे मामले में ग्राम विकास अधिकारियों का कहना है कि 11 बजे बैठक आयोजित होनी थी और उन्हें सुबह 9 बजे ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप पर जनसुनवाई का मैसेज दिया गया. ऐसे में कम समय में जन सुनवाई को लेकर अधिक लोगों तक सूचना नहीं पहुंच पाई. उन्होंने कहा कि नियमानुसार उन्हें जनसुनवाई की सूचना समय रहते मिलती तो व्यापक प्रचार प्रसार किया जा सकता था. इस पूरे मामले में ग्राम विकास अधिकारियों के द्वारा नागौर जिला कलेक्ट्रेट पर अपना विरोध जाहिर करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर नोटिस को खारिज करने की मांग की गई है.