राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

गुर्जर आरक्षण मुद्दे पर कर्नल बैंसला के बेटे की गहलोत सरकार को खुली चेतावनी...बोले- नहीं होने देंगे RAS MAINS परीक्षा - विजय बैंसला

गुर्जर आरक्षण मामले को लेकर गुर्जर नेता विजय बैंसला ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने समाज के आरक्षण मामले स्पष्ट नहीं करने पर फिर से विरोध शूरू करने की बात कही है. बैंसला के अनुसार ब्यूरोक्रेसी के फेलियर का खामियाजा अब गुर्जर समाज नहीं भुगतेगा.

विजय बैंसला, गुर्जर नेता

By

Published : Jun 23, 2019, 8:44 PM IST

जयपुर.गुर्जर आरक्षण की मांग एक बार फिर से तेज होने के संकेत मिल रहे हैं. सरकार ने गुर्जरों के साथ जो वादा किया था उसका लाभ आरएएस मेंस की परीक्षा में गुर्जर समाज को नहीं मिल रहा है. जिससे नाराज कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला ने इस माह होने वाले इस एग्जाम को ना होने देने की चेतावनी दी है.

गुर्जर आरक्षण मुद्दे पर इस बार कर्नल बैंसला के बेटे ने दी खुली चेतावनी

गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के पुत्र विजय बैंसला ने सरकार को चेतावनी दी है कि इस महीने होने वाली आरएएस मेंस परीक्षा को प्रदेश में किसी भी सूरत में गुर्जर समाज नहीं होने देगा. विजय बैंसला ने यह धमकी ट्विटर के जरिए सरकार को दी है. साथ ही यह भी कहा कि जब समाज से किए गए अपने वादे को ही सरकार भुला चुकी है.

बैंसला के अनुसार ब्यूरोक्रेसी के फैलियर का खामियाजा आखिर समाज कब तक भुगतेगा. विजय बैंसला के अनुसार साल 2016 में हुई परीक्षा अब तक कानूनी अड़चनों में अटकी हुई है. ऐसे में बिना इस समस्या के स्थायी समाधान के यदि सरकार साल 2019 में भी यह परीक्षा करवाती है तो कोई अभ्यर्थी कोर्ट में रिट लगा कर इस मामले को उलझा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details