राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

बीजेपी की जीत से कांग्रेस घबराई नहीं है, पार्टी अपना काम करती रहेगी: वैभव गहलोत - राजस्थान

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लाख कोशिशों के बावजूद उनके बेटे और कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोत को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, परिणाम के बाद उन्होंने जोधपुर की जनता के लिए काम करने की बात कही है.

वैभव गहलोत, कांग्रेस प्रत्याशी

By

Published : May 23, 2019, 7:35 PM IST

जोधपुर.कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. वैभव गहलोत को करीब 2 लाख 70 हजार 166 मतों से हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, बीजेपी की जीत पर उन्होंने कहा है कि जनता का फैसला स्वीकार्य है.

कांग्रेस नेता वैभव गहलोत

दरअसल, नतीजे आने के बाद वैभव गहलोत कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस के पदाधिकारियों ओर कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग ली. मीटिंग में वैभव गहलोत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहा कि बीजेपी की जीत से कांग्रेस घबराई नहीं है, पार्टी अपना काम करती रहेगी.

वैभव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज देश में पिछड़ी है, लेकिन आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का होगा. साथ ही वैभव गहलोत ने चुनाव के समय दिन-रात कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का आभार जताया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं जोधपुर की जनता का जनादेश स्वीकार करता हूं और आने वाले समय में भी कांग्रेस पार्टी जोधपुर की जनता के साथ रहेगी. उनका हर काम करवाने में तत्पर रहेगी, साथ ही वैभव ने कहा मैं आने वाले समय में भी जोधपुर की जनता के लिए तैयार रहूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details