जयपुर. कोरोना संक्रमण (corona infection) को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार वैक्सीनेशन शिविर (vaccination camp) लगा रही है. 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए केंद्र सरकार की ओर से फ्री वैक्सीन लगाई जा रही है. इसके बावजूद भी अभी भी कई ऐसे लोग हैं, जो वैक्सीन नहीं लगा पाए हैं. इसे देखते हुए जयपुर जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 का विशेष अभियान चलाया जाएगा. यह जानकारी जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने दी है.
जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, जो वैक्सीन नहीं लाग पाए है, उन्हें कोविड 19 का टीका लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध हैं. नेहरा ने बताया कि वर्तमान में जिले में करीब 200 साइट्स पर कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है. जरूरत के अनुसार इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है.