उदयपुर.कलेक्टर चेतन देवड़ा ने विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (world child labor prohibition day) के अवसर पर सुखेर स्थित अनुदानित आदिवासी छात्रावास (tribal hostel) और निराश्रित बाल सेवा गृह जीवन ज्योति का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने बच्चों के साथ बातचीत की और उनकी पढ़ाई, घर खर्च के संबंध में सरकार की ओर से दी जा रही सहायता और योजनाओं के बारे में विभागीय अधिकारियों से प्रगति जानी.
यह भी पढ़ें-राजस्थान में 'मध्यावधि चुनाव' का इशारा...सतीश पूनिया ने क्यों कही ये बात, जानिये
कलेक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और बाल अधिकारिता विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरतमंद बालकों तक राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान एडीएम ओपी बुनकर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.