दौसा.अवैध रूप से खनन करने वालों बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर वन विभाग एवं पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. इसके चलते शुक्रवार को दो अवैध रूप से बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया गया. इससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
वन विभाग एवं पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान गुढाकटला वनक्षेत्र से अवैध खनन कर परिवहन कर ले जा रहे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर कार्रवाई की. वनपाल योगेश सैनी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान बसवा निवासी गुलाब चन्द्र एवं रामकिशन मीना दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों में वन क्षेत्र से अवैध खनन कर बजरी ले जा रहे थे, जिन्हे गुढ़ाकटला तिराहे पर पकड़ कर जब्ती की कार्रवाई की गई.