प्रतापगढ़. जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम तो हुई है, लेकिन थमी नहीं. इस बीच जिले में कोरोना से दो और मौतें हो गई हैं. अब अधिकृत रूप से कोरोना से मरने वालों की संख्या 35 हो गई है. हालांकि जिले में जिले में कोरोना संक्रमण के शुक्रवार को तीन सौ कोरोना टेस्ट हुए, इसमें से मात्र 19 के पॉजिटिव केस आए है. इस बीच जिला जेल के एक विचाराधीन बंदी की कोराना से मौत हो गई. वह एचआईवी पीड़ित भी था.
जिला जेल के अधीक्षक ने बताया कि विचाराधीन बंदी को दो मई को पहले जेल डिस्पेंसरी दिखाया गया था. फिर से जांच करने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसकी तबीयत में सुधार नहीं हो पाया. उसे गुरुवार को उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर किया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 23 नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें-राजस्थान के DG जेल राजीव दासोत की एक्टिंग पर सीएम गहलोत लगाएंगे मुहर...यहां देखें फिल्म का ट्रेलर