नीमकाथाना (सीकर).पाटन थाना अंतर्गत रामपुरा नदी में जन्मदिन पर तलवार से केक काटने और तमंचे से हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में पाटन पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पाटन पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल को आरोपी रूपचंद गुर्जर का जन्मदिन था. जन्मदिन पार्टी पर आरोपी रूपचंद और उसके साथियों द्वारा तलवार लहराते हुए एवं तमंचे से फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दलपतपुरा निवासी रूपचंद, रामपुरा निवासी रोहित यादव, कोला की नांगल पवन को गिरफ्तार किया है.