जोधपुर.जिले के कृषि उपज मंडी में दो गुटों के लगभग 20 से अधिक लोग एक-दूसरे पर लाठियां बरसाने की वारदात सामने आई है. एक ट्रांसपोर्टर का सामान उठाने के लिए लड़ पड़े मजदूरों ने कंपनी के बाहर हंगामा भी किया और एक-दूसरे पर लाठी बरसा दी. मंडी में हो रहे इस हंगामे का पूरा वीडियो सामने खड़े युवक ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से दोनो पक्षों के लोग बेखौफ होकर एक-दूसरे पर लाठियों से हमला कर रहे हैं, बल्कि एक व्यक्ति को जान से मारने तक की बात कह रहे हैं. करीब आधे घंटे तक दोनों पक्षो में जमकर हंगामा होता रहा.