उदयपुर. जिले में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जिले के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में अब एक और चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. जहां दबंगों ने दो बालिकाओं को जबरन एसिड पिला दिया. अपराधियों ने इस पूरी वारदात को अंजाम नाली में कचरा डालने को लेकर हुए विवाद के बाद दिया.
उदयपुर में दिलदहलाने वाली वारदात...पुराने विवाद में पड़ोसी ने दो किशोरियों को पिलाया एसिड - Udaipur
जिले में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. जहां नाली के विवाद में पड़ोस में रहने वाले आरोपियों ने दो किशोरियों को एसिड पिला दिया. जिसके बाद पीड़ित बलिकाओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
उदयपुर के वल्लभनगर क्षेत्र के गुमानपुरा गांव में दो किशोरियों को गले पर चाकू रखकर जबरन एसिड पिला दिया गया. फिलहाल किशोरियों का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के मुताबिक गुमानपुरा में दोनों पक्ष जो की पड़ोसी है. उनमें पिछले काफी सालों से नाले में कचरा डालने को लेकर आए दिन कहासुनी होती रहती थी. इसी विवाद के चलते शंकर लाल के पुत्र चेनाराम और पुत्री कांता चौधरी ने पीड़ित परिवार की 2 बेटियों को जबरन गले पर चाकू रखकर धमकाया और एसिड पिला दिया.
अस्पताल में भर्ती पीड़ित किशोरी ने पुलिस को बयान दिया कि मां बाप और भाई काम पर गए थे. वह और उसकी बहन घर पर काम कर रहे थे. इस दौरान पीछे से चला आरोपी आए और आते ही हमारे गले पर चाकू रख दिया और जबरन एसिड पिला दिया. इस दौरान घर के अंदर मौजूद छोटा भाई बाहर आया और उसने बचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और फिर भाग गया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. दूसरी तरफ पीड़ित बालिकाओं का उपचार जारी है.