राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

धौलपुर: दो अलग-अलग मामले में 2 बदमाश गिरफ्तार, देशी तमंचा और तलवार जब्त - धौलपुर पुलिस कार्रवाई

धौलपुर की कंचनपुर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने एक बदमाश के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. वहीं दूसरे से बिना कबर की तलवार को बरामद किया गया है. 

crooks arrested, Dholpur police
दो अलग-अलग मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : May 29, 2021, 7:43 PM IST

धौलपुर. जिले की कंचनपुर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एक बदमाश के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का देसी तमंचा के साथ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. वहीं दूसरे से बिना कबर की तलवार को बरामद किया गया है. दोनों बदमाश अलग-अलग स्थानों पर वारदात के इरादे से घूम रहे थे, जिन्हें पुलिस ने समय रहते मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया.

दो अलग-अलग मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

कंचनपुर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि जिले भर में एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में बदमाशों एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया कि शनिवार को स्थानीय पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक बदमाश थाना इलाके के गुर्जर पुरा मोड़ पर वारदात के इरादे से घूम रहा है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 45 वर्षीय दौलत राम पुत्र हरी सिंह जाटव निवासी गुर्जर पुरा को घेराबंदी कर दबोच लिया.

यह भी पढ़ें-अलवर में 13 लाख रुपए से भरा ATM उखाड़ ले गए बदमाश

बदमाश के कब्जे से बिना कवर की तलवार को बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि दूसरी कार्रवाई को अंजाम अतराज का पुरा अड्डा के पास दिया गया. जहां पुलिस टीम ने 20 वर्षीय कृष्ण पुत्र लालपति को घेराबंदी कर दबोचा. बदमाश के कब्जे से एक अवैध देसी तमंचा के साथ जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि अनुसंधान के दौरान अन्य वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details