धौलपुर. जिले की कंचनपुर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एक बदमाश के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का देसी तमंचा के साथ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. वहीं दूसरे से बिना कबर की तलवार को बरामद किया गया है. दोनों बदमाश अलग-अलग स्थानों पर वारदात के इरादे से घूम रहे थे, जिन्हें पुलिस ने समय रहते मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया.
कंचनपुर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि जिले भर में एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में बदमाशों एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया कि शनिवार को स्थानीय पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक बदमाश थाना इलाके के गुर्जर पुरा मोड़ पर वारदात के इरादे से घूम रहा है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 45 वर्षीय दौलत राम पुत्र हरी सिंह जाटव निवासी गुर्जर पुरा को घेराबंदी कर दबोच लिया.