धौलपुर.जिले के राजाखेड़ा कस्बे के गांव बिचोला में मंगलवार की सुबह जमीन पर रखे एक हाई वोल्टेज का विद्युत ट्रांसफार्मर रखा था. जिसकी चपेट में आने से दो सांडों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना को लेकर किसानों ने विद्युत विभाग पर कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया है.
किसानों का आरोप है कि क्षेत्र में जगह-जगह कम ऊंचाई और जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से कई छुट्टा गाय और सांडों की असमय ही मृत्यु हो जाती है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त है.
किसान रामनिवास पुत्र राम अवतार ने बताया कि उसका एक थ्री फेस का कृषि विद्युत कनेक्शन है, जिसका ट्रांसफार्मर कई सालों से जमीन पर ही रखा हुआ है. संबंधित मामले को लेकर उसने कई बार फीडर के लाइनमैन और विभाग के अधिकारियों को शिकायत की. लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ.