राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

नाबालिग से दुष्कर्म के दो अलग-अलग मुकदमों के आरोपी गिरफ्तार - अपराध की खबर

नाबालिग से दुष्कर्म करने के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी

By

Published : May 22, 2019, 11:29 PM IST

दौसा.जिले की महिला थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाबालिग से दुष्कर्म के दो अलग-अलग दर्ज मामलों के नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही मामलों में पीड़िताएं नाबालिग हैं. महिला थाने के प्रभारी मांगीलाल ने बताया कि दुष्कर्म के दोनों ही मामलों में पीड़िता की उम्र 13 वर्ष की है.

VIDEO : नाबालिग से दुष्कर्म के दो अलग-अलग मुकदमों के आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामले हैं 56/19, 61/19, जिसमें आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है. मांगीलाल ने बताया कि एसपी पहलाद कृष्णनिया के निर्देश पर टीम गठित कर यह कार्रवाई की गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि 21 मई को मुखबिर से सूचना मिलने पर मय जाब्ता कलेक्ट्रेट चौराहे पर पहुंचे.

पुलिस जाब्ते को देखकर आरोपी सुरज्ञान मौके से भागने लगा. लेकिन घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं दूसरे मामले में दुष्कर्म का आरोपी ओमप्रकाश मीणा है, जिसको भी मुखबिर की सूचना पर पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. जिनमें से एक को कोर्ट में पेश किया जाकर पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. वहीं दूसरे आरोपी को गुरुवार के दिन कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details