राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

पाली में अवैध हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

पाली पुलिस ने दो युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने दो पिस्टल और जिंदा कारतूस भी जब्त किए. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पाली में अवैध हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 30, 2021, 9:23 PM IST

पाली. जिले में अवैध हथियारों की सप्लाई का सिलसिला नहीं रुक पा रहा है. एक बार फिर से पुलिस ने दो युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. मंगलवार को सादड़ी पुलिस द्वारा गश्त के दौरान परशुराम महादेव की पहाड़ियों में दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर छानबीन की तो उनके पास से अवैध दो पिस्टल और जिंदा कारतूस मिले हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इन हथियारों के संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है.

पाली में अवैध हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

सादड़ी पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार धूलंडी के त्यौहार के मद्देनजर पुलिस की ओर से इस क्षेत्र में गश्त व्यवस्था काफी तेज कर रखी है. मंगलवार को सादड़ी पुलिस थाना प्रभारी सुरजाराम सहित पुलिस जाब्ता गस्त कर रहा था. इस दौरान परशुराम महादेव की पहाड़ियों में चतरा बावड़ी के पास संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने दो अभियुक्तों को हिरासत में लिया. इनके पास से दो पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस और दो मैगजीन बरामद की है.

यह भी पढ़ें-Rajasthan Diwas: हर क्षेत्र में अग्रसर राजस्थान की नारी, चूल्हा-चौका संभालने से लेकर बॉर्डर पर दुश्मनों को दे रही मुंहतोड़ जवाब

पुलिस ने इस संबंध में सादड़ी निवासी कमलेश कुमार पुत्र घीसा राम जाट और नरेश कुमार पुत्र सोहनलाल माली को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब क्षेत्र में इन हथियारों को लाने वाले सप्लायर के बारे में जानकारी जुटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details