अलवर. शहर की एनईबी थाना पुलिस ने शादी समारोह और अन्य कामों के दौरान सूने मकानों से चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है. इनके और साथियों की अभी तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों ने पूछताछ पर दिल्ली, हरियाणा तथा अलवर शहर में करीब आधा दर्जन नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया है. इनसे पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है और जो सामान इन्होंने अब तक चोरी किया है, उसकी बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.
अलवर शहर के एनईबी थाने के थानाधिकारी रविंद्र कविया ने बताया कि 18 जनवरी 2021 से 25 जनवरी के बीच को परिवादी सूर्य नगर नगर निवासी गोपेश कुमार पुत्र श्री देवाराम जाती बेरवा उम्र 38 साल के घर से अज्ञात चोरों ने नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण और अन्य सामान पार कर लिया था. इस चोरी की सूचना की रिपोर्ट 26 जनवरी की तारीख को एनईबी थाने में दर्ज कराई गई. रिपोर्ट दी कि वह और उसका परिवार 18 जनवरी को गांव बड़कोल चला गया था, जब वह परिवार के साथ 25 जनवरी को वापस घर आया, तो मकान की छत की सीढ़ियों वाले गेट का ताला टूटा मिला.