राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

बाड़मेर हादसे पर PM मोदी ने ट्वीट कर जताया दु:ख, मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने भी जताई संवेदना - नरेन्द्र मोदी

राजस्थान के बाड़मेर में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. जिल के जसोल गांव में राम कथा के आयोजन दौरान पांडाल तेज आंधी और बारिश से गिर गया. इस हादसे में अबतक 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल है. इस बड़े हादसे के बाद पीएम मोदी, सीएम गहलोत और पूर्व सीएम राजे ने दु:ख जताया है. हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

बाड़मेर के जसोल में बड़ा हादसा

By

Published : Jun 23, 2019, 6:41 PM IST

Updated : Jun 23, 2019, 8:46 PM IST

बाड़मेर.जिले के जसोल कस्बे में तेज बारिश और आंधी के चलते रामकथा का पांडाल गिर गया. इस दौरान कंरट की चपेट में आने से 14 लोगों की मौत हो गई. जसोल हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दु:ख व्यक्त किया.

बाड़मेर बड़ा हादसे पर पीएम, सीएम और पूर्व सीएम ने जताया दुख

पीएम मोदी ने जताया हादसे पर दु:ख
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान के बाड़मेर में एक पांडाल का पतन दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

गहलोत ने जताया दु:ख, अधिकारियों को दिए निर्देश
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर हादसे पर शोक जताया. गहलोत ने कहा कि बाड़मेर के जसोल में राम कथा के दौरान टेंट गिरने से हुए हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने की जानकारी अत्यंत दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण है. ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने, शोकाकुल परिजनों को सम्बल देने की प्रार्थना है. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

गहलोत ने एक दूसरा ट्वीट कर कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव का कार्य किया जा रहा है. सम्बंधित अधिकारियों को हादसे की जांच करने, घायलों का शीघ्र उपचार सुनिश्चित करने तथा प्रभावितों एवं उनके परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी किया ट्वीट
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी हादसे पर ट्वीट कर दु:ख जताया. वसुंधरा ने कहा कि जसोल में राम कथा के दौरान तेज आंधी से गिरे पांडाल हादसे में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत का समाचार सुन बेहद दुःख हुआ. मैं ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को कष्ट की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना करती हूं.

मेरी सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील है कि बाड़मेर हादसे में घायल हुए भाई-बहनों व उनके परिजनों की हरसंभव सहायता करें. साथ ही राज्य सरकार से निवेदन है कि मृतकों व घायलों के परिजनों को शीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएं.

Last Updated : Jun 23, 2019, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details