भीलवाड़ा.केन्द्र सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर आज भाजपा जिला संगठन ने शहर के थाना परिसर में पुलिस कर्मियों को मिठाइयां बांटकर पौधे लगाये हैं. इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने भीलवाड़ा जिले भर के थानों में सुरक्षा प्रहरियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत सम्मान किया. साथ ही विभिन्न थानों में वृक्षारोपण कर खुशी मनाई गई.
केंद्र सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया वृक्षारोपण - plantation in Bhilwara
केन्द्र सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर भीलवाड़ा में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने पुलिस कर्मियों का स्वागत किया. साथ ही इस दौरान भाजपा ने वृक्षारोपण भी किया है.
यह भी पढ़ें-अजमेर राजस्व मंडल के चेयरमैन आर वेंकटेश्वरमन को नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाएगी ACB
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, भाजपा जिला संगठन प्रभारी दिनेश भट्ट के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा जिले के सभी थानों में वृक्षारोपण एवं पुलिस जवानों का सम्मान कर मिठाइयां वितरित की गईं. इस दौरान पूरे जिले में सुरक्षा प्रहरियों के रूप में मौजूद पुलिस अधिकारियों को पुष्प देकर स्वागत सत्कार कर उन्हें मास्क और सैनिटाइजर बांटा गया.