राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

SMS अस्पताल में खुला देश का पहला अयंगर योग चिकित्सालय - jaipur

योग ओपीडी के बाद अब सवाई मानसिंह अस्पताल में अयंगर योग चिकित्सा शुरू की गई है. जहां योग के जरिये लोगों का इलाज किया जाएगा. इसके साथ ही अयंगर योग चिकित्सा शुरू करने वाला सवाई मानसिंह अस्पताल देश का पहला अस्पताल बन गया है.

अयंगर योग चिकित्सा शुरू

By

Published : Jun 21, 2019, 6:06 PM IST

जयपुर : अयंगर योग चिकित्सा शुरू करने वाला सवाई मानसिंह अस्पताल देश का पहला अस्पताल बन गया है. जहां योग और योग से जुड़े उपकरणों के माध्यम से लोगों को स्वस्थ बनाया जाएगा.

अयंगर योग चिकित्सा शुरू

सवाई मानसिंह अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अयंगर योग चिकित्सा केंद्र शुरू किया गया है. कुछ समय पहले एसएमएस अस्पताल में ही योग ओपीडी भी शुरू की गई थी, जो किसी भी एलोपैथी अस्पताल में पहली शुरुआत थी. योग ओपीडी शुरू होने के बाद दावा किया जा रहा है कि करीब तीन हजार लोगों का इलाज ओपीडी में किया जा चुका है. इसी के तहत शुक्रवार को अस्पताल में अयंगर योग चिकित्सा केंद्र भी शुरू किया गया.

दरअसल, इसकी खोज गुरु अयंगर ने की थी, जहां मुश्किल योगाभ्यास को आसान तरीके से लोगों को सिखाया जाता है. अयंगर तकनीकी से हर वर्ग का व्यक्ति योग अभ्यास कर सकता है और इससे चोट लगने का भी खतरा नहीं होता. बता दें कि पिछले कुछ समय से सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज को लेकर नई-नई तकनीक ईजाद की जा रही है और अब योग के माध्यम से एलोपैथी को जोड़कर इलाज का तरीका अस्पताल ने खोजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details