राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

जयपुर की खस्ताहाल मिनी बसों पर परिवहन मंत्री बोले- जल्द देखने को मिलेगा बदलाव

जयपुर में कई सालों से चल रही मिनी बसें लगातार खस्ताहाल होती जा रही है. लेकिन, इसे लेकर कोई भी सरकार सख्त नजर नहीं आई है. ऐसे में अब परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर की सड़कों पर दौड़ रही मिनी बसों को लेकर अपनी राय रखी है.

मिनी बसों को लेकर परिवहन मंत्री का बयान

By

Published : Jun 18, 2019, 5:29 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में पिछले कई दशक से सड़कों पर दौड़ने वाली मिनी बसों की हालत अब खराब नजर आ रही है. यह बसें आए दिन सड़कों के किनारे खराबी के चलते खड़ी दिखाई पड़ती है. गुलाबी नगरी की सड़कों पर आम आदमी का सहारा कहने वाली इन बसों की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है.यहां तक की सड़कों पर चलने लायक ही नहीं रही है. ऐसे में आम जन को भी बसों में जाने के लिए कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.

ऐसे में अब परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास खुद मिनी बसों की कंडीशन को लेकर सामने आए हैं. परिवहन मंत्री का कहना है कि पहले मिनी बसों की कंडीशन काफी अच्छी हुआ करती थी, बसें सड़कों पर दौड़ा करती थी. लेकिन, अब बसों की हालत ऐसी हो गई है कि इनमें कोई बैठना भी पसंद नहीं करता.

मिनी बसों को लेकर परिवहन मंत्री का बयान

वहीं मंत्री ने बताया कि शहर की मिनी बसें परिवहन डिपार्टमेंट में नहीं आती है. ऐसे में मैं कुछ कर नहीं सकता, लेकिन उन्होंने कहा कि लेकिन मैं यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस बारे में बात करूंगा और शहर की मिनी बसों को दोबारा सही रूप से सुचारू चालू करने के प्रयास भी करूंगा. साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया की जल्द से जल्द शहर में मिनी बसों को लेकर बदलाव देखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details