राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

झुंझुनू में भाजपा मंडल का प्रशिक्षण शिविर आयोजित, पार्टी की रीति-नीति से करवाया गया अवगत

केंद्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत झुंझुनू में नगर मंडल भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान आठ सत्रों में पार्टी की रीति-नीति से कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया गया.

Jhunjhunu news, training camp of BJP mandal
झुंझुनू में भाजपा मंडल का प्रशिक्षण शिविर आयोजित

By

Published : Mar 21, 2021, 10:11 PM IST

झुंझुनू. केंद्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत नगर मंडल भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ आज अग्रसेन सर्किल मंड्रेला रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित किया गया. वर्ग प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र में जिला प्रशिक्षण प्रभारी कमल शिखवाल, राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वम्भर पूनिया, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र भांभू, जिला कोषाध्यक्ष कमल अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष असगर पहाड़िया ने भारत माता, दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर धूप दीप और पुष्प अर्पित कर उदघाटन की घोषणा की. जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांभू ने स्वागत भाषण दिया.

आठ सत्रों में पार्टी की रीति-नीति से करवाया अवगत

प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रभारी कमल शिखवाल ने पार्टी के इतिहास, विकास और रीति-नीति पर प्रकाश डाला, जबकि अध्यक्षता राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वम्भर पूनिया ने की. दूसरे सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में संजय मोरवाल ने सुरक्षा सामथ्र्य के साथ आत्मनिर्भर भारत के संकल्प विषय पर अपनी बात रखी. उस सत्र में अध्यक्षता पूर्व पार्षद संजय भार्गव ने की. तीसरे सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में जिला उपाध्यक्ष रामनिरंजन पुरोहित ने अपने संबोधन में छह सालों में हुए अंत्योदय विषय पर बात रखी, जिसमें अध्यक्षता भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश सहल ने की. चौथे सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने 2014 के बाद भारत की राजनीति में आया बदलाव विषय पर व्याख्यान दिया, जबकि अध्यक्षता राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वम्भर पूनिया ने की.

यह भी पढ़ें-मौत से बड़ी जिंदगी! जन्मते ही नवजात को बाथरूम में फेंका, बच्चों ने रोने की आवाज सुनी तो बची जान

पांचवे सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में विश्वम्भर पूनिया ने राज्य की कांग्रेस सरकार की दमन कारी नीति पर अपनी बात रखी, जबकि अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेन्द्र ठठेरा ने की. छठे सत्र में मण्डल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने सोशियल मीडिया विषय पर अपनी बात रखी, जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ पार्षद बुधराम सैनी ने की. सातवे सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में कृष्ण कुमार जानू ने पार्टी कार्य पद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका और हमारी विचारधारा विषय पर विस्तार से बात रखी. इस सत्र की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा ने की. आठवें सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में राकेश शर्मा ने प्रदेश में वर्तमान कांग्रेस सरकार की शासनकाल की विफलताएं विषय पर बात रखी, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कार्यकर्ता जाकिर चौहान ने की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details