राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

बहरोड़ में ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, बिना परमिट सवारियां ढोते वाहनों को किया जब्त

अलवर पुलिस अधीक्षक अनिल पारिख देशमुख के आदेश पर बहरोड़ में ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने बिना परमिट सवारियां ले जा रहे आधा दर्जन गाड़ियों को जब्त किया है.

बहरोड़ में ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Jun 11, 2019, 5:31 PM IST

बहरोड़ (अलवर). ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन लेते हुए दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे-8 पर अवैध रूप से सवारियां लाते ले जाते आधा दर्जन गाड़ियों को जब्त कर उनपर जुर्माना लगाया है. बहरोड़ में राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के बीच अवैध वाहनों से सवारियां भरने का काम धड़ल्ले से चल रहा था.

बिना लाइसेंस के निजी वाहन चालक निजी उपयोग के लिए खरीदे वाहनों से अवैध रूप से सवारियां भरने का काम रहे थे. इससे रोडवेज बसों को घाटा हो रहा था. साथ में सवारियां के चक्कर में इन वाहनों से हादसे भी बढ़ रहे थे. जिसकी शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को अलवर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बहरोड़ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

कार्रवाई के बाद निजी वाहन चालकों में हड़कम्प
दिल्ली-जयपुर एनएच 8 पर अवैध रूप से चल रही दो दर्जन से अधिक छोटी गाड़ियां जो रोजाना बहरोड़ से सवारियों को भरकर बावल , धारूहेड़ा, गुरुग्राम और दिल्ली तक ले जाती है. जिससे राज्य सरकार को लाखों रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है. ये निजी वाहन चालक रोडवेज बस के आने से पहले सवारियां भर के चल देते है. इसके अलावा निजी वाहन भी परिवहन विभाग से लाइसेंस लेकर संचालित होते है. उन्हें भी इनकी वजह से नुकसान उठाना पड़ता है. लेकिन, इस कार्रवाई से निजी वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया और वे सवारियों को उतार कर भागते दिखाई दिए.

बहरोड़ में ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई

इस तरह की कार्रवाई आगे भी रहेगी जारी
निजी उपयोग के लिए बहरोड़ क्षेत्र में लोगों ने वाहन ले रखे है. उन्हें टैक्सी नम्बर लिए बिना और जिस रूट पर परिवहन विभाग के लाइसेंस दे रखे, उन रूट पर निजी वाहनों को अवैध रूप से दबंगई दिखाते हुए संचालित करते थे. बहरोड़ ट्रैफिक इंचार्ज भगवान सहाय ने बताया कि अलवर पुलिस अधीक्षक अनिल पारिख देशमुख के आदेश पर बहरोड़ में मेन चौक पर बिना परमिट की गाड़ियों में सवारियां भरकर ले जाने का काम चल रहा है. ये सभी गाड़ियां अवैध रूप से सवारियां भरती है. जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. एसपी के आदेश पर आधा दर्जन गाड़ियों को जब्त कर लिया है, साथ ही बताया गया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. अब इन अवैध वाहनों को संचालित नहीं होने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details