राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

राजसमंद में आज की सियासी हलचल...कांग्रेस प्रत्याशी देवकीनंदन शनिवार को भरेंगे नामांकन - election 2019

राजसमंद लोकसभा सीट पर शुक्रवार को सियासी बाजार गर्म रहा. कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से राजसमंद जिले के कई गांव के दौरे हुए. वहीं बीजेपी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की जिससे चर्चाओं का बाजार गर्म रहा.

कांग्रेस प्रत्याशी देवकीनंदन

By

Published : Apr 5, 2019, 10:21 PM IST

राजसमंद. ज्यों-ज्यों चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही है, भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रचार में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है. कांग्रेस प्रत्याशी देवकीनंदन गुर्जर के समर्थन में होने वाली सभा और नामांकन की तैयारियां में कांग्रेस कार्यकर्ता व्यस्त रहे वहीं देवकीनंदन भी जिले के कईं गांवों के दौरे पर रहे.

कांग्रेस प्रत्याशी देवकीनंदन कल भरेंगे नामांकन

राजसमंद लोकसभा सीट पर शुक्रवार को सियासी बाजार गर्म रहा. कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से राजसमंद जिले के कई गांव के दौरे हुए. देवकीनंदन गुर्जर चुनावी प्रचार प्रसार में पूरे रंग में रंग चुके हैं और लोगों से कांग्रेस के समर्थन में मतदान करने की अपील करते नजर आ रहे है.

साथ ही भाजपा प्रत्याशी की घोषणा को चर्चा का बाजार गर्म है. बीजेपी ने राजसमंद लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता और लोगों में भाजपा उम्मीदवार को लेकर भी चर्चाएं दिन भर चलती रही. बता दें कि भाजपा की ओर से राजसमंद लोकसभा सीट से पूर्व जयपुर राजघराने की पुत्री दीया कुमारी और राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी दावेदारी जता रही है.

भाजपा को राजसमंद लोकसभा सीट से उम्मीदवार चुनने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, जिसके चलते अभी तक भाजपा ने राजसमंद लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. राजसमंद भाजपा कार्यकर्ताओं में भी उम्मीदवार को लेकर अलग अलग कयास लगाए जा रहे है. अब देखना होगा कि भाजपा कब तक राजसमंद लोकसभा सीट से प्रत्याशी उतारती है क्योंकि नामांकन फॉर्म भरने के केवल 4 दिन ही शेष रह गए. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस के स्टार प्रचारक और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत काकरोली स्थित द्वारकेश वाटिका में चुनावी सभा को संबोधित करने कल राजसमंद आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details