जालोर.जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने और ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या कम करने और ग्राम पंचायत स्तर पर सरकारी विद्यालयों में बालक-बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने और उनका रुझान विद्यालय की तरफ बढ़ाने के लिए के लिए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की पहल पर अभिनव नवाचार करते हुए 150 सरकारी स्कूलों में झूले, स्लाइड्स, रेनबो क्लाइम्बर और चार सीटों वाले सी-सॉ स्थापित किए जाएंगे.
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में 6 से 14 वर्ष के बालक-बालिकाओं के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए एक अभिनव पहल के तहत 150 ग्राम पंचायत स्तरीय विद्यालयों में बच्चों के खेलने के लिए खेल उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, जिससे खेलकूद के साथ बालकों का विद्यालय के प्रति जुड़ाव उत्पन्न होगा तथा बालकों के नामांकन में वृद्धि आएगी एवं ड्रॉप आउट में कमी आएगी. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा उपकरण स्थापित किए जाने के लिए सहमति प्रदान की गई हैं.