राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

बाड़मेर: चौहटन कस्बे में 20 दिनों में चोरी की तीसरी वारदात, किसी भी मामले में कोई खुलासा नहीं

बाड़मेर जिले के चौहटन में चोरी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां बीते 20 दिनों में चोरी की 3 घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसके बावजूद भी पुलिस अभी तक किसी भी चोर को पकड़ पाने में असफल ही रही है.

बाड़मेर की खबर, three robberies in barmer
घटनास्थल का मुआयना करती चौहटन पुलिस

By

Published : Jan 12, 2020, 4:50 AM IST

चौहटन (बाड़मेर).कस्बे केशास्त्री नगर क्षेत्र में स्थित माजीसा मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिए जाने की घटना सामने आई है. मन्दिर के पुजारी ने जब मन्दिर खोलकर देखा तो वहां रखी एक पेटी गायब थी. वहीं दूसरी पेटी से कुछ रुपए और सामान गायब थे.

चौहटन में बीते 20 दिनों में चोरी की तीसरी वारदात

इसके बाद पुजारी ने तुरंत चौहटन पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर मामले में जांच शुरू की. बता दें कि पिछले 20 दिनों में चौहटन कस्बे में चोरी की यह तीसरी वारदात सामने आई है.

दरअसल, सर्दी का असर बढ़ने के साथ ही कस्बे में चोरी की वारदातें भी बढ़ने लगी है. इस घटना से पहले, दो दिनों के अंदर चौहटन कस्बे में 8 दुकानों के ताले टूटे थे. लेकिन, किसी भी मामले में अब तक अज्ञात चोर पुलिस के हाथ नहीं आए हैं. पुलिस के ढुलमुल रवैये के चलते चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. कस्बे में चोरी की घटनाओं के चलते लोगों के बीच भय का माहौल है.

पढ़ें:बाड़मेर: जोधपुर संभागीय आयुक्त का एक दिवसीय दौरा, गिरल में किसानों के धरना प्रदर्शन को लेकर की बैठक

जिसे देखते हुए कस्बेवासियों और अन्य व्यापारियों ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से अज्ञात चोरों का पता लगाकर उन्हें सजा दिलाने सहित निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करवाने की मांग की है. अब देखना ये होगा कि पुलिस इन अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी कब तक कर पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details