राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

डूंगरपुर: अवैध लकड़ियों से भरे चार ट्रक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, एस्कॉर्ट कर रही लग्जरी कार भी जब्त

डूंगरपुर जिला स्पेशल पुलिस (District Special Police) ने अवैध लकड़ी (timber smuggling) से भरे चार ट्रक को जब्त किया है. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान एस्कॉर्ट कर रही एक लग्जरी कार को भी 3 किमी तक पीछा कर पकड़ा गया.

accused arrested, trucks full of illegal wood, dungarpur
अवैध लकड़ियों से भरे चार ट्रक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 18, 2021, 11:39 AM IST

डूंगरपुर.जिला स्पेशल पुलिस टीम ( Dungarpur District Special Police Team) ने अवैध लकड़ी तस्करी (timber smuggling) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. डीएसटी ने कुंआ थाना क्षेत्र में गुजरात बॉर्डर (Gujarat Border) के पास गीली लकड़ी से भरे 4 ट्रक पकड़े हैं. वहीं लकड़ी तस्करी के लिए एस्कॉर्ट कर रही एक लग्जरी कार (escorting a luxury car) को भी 3 किमी तक पीछा कर पकड़ लिया गया. मामले में पुलिस ने 3 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें-Fuel price: पेट्रोल 28 पैसे और डीजल 31 पैसे हुआ महंगा, 18 दिनों में करीब 2 रुपये बढ़े दाम

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जिला स्पेशल पुलिस टीम को सूचना मिली कि लकड़ी से भरे कुछ ट्रक गुजरात की ओर जा रहे हैं. डीएसटी प्रभारी दिलीपदान के निर्देशन में पुलिस की टीम शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे कुंआ थाना क्षेत्र में शिशोट मोड़ पर पंहुची, जहां मुखबिर के बताये अनुसार ट्रक आते हुए नजर आए.

डीएसटी ने इन ट्रकों को रुकवाकर तलाशी ली तो उनमें भारी मात्रा में गीली लकड़ी भरी हुई थी. वहीं लकड़ी तस्करी कर रहे ट्रकों की एस्कॉर्ट कर रही एक लग्जरी कार पुलिस को देखकर भागने लगी. इस पर पुलिस ने 3 किमी तक पीछा कर गुजरात बॉर्डर के पास दबोच लिया. पुलिस ने गीली लकड़ी से भरे चार ट्रक, एक लग्जरी कार और 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें-संविदाकर्मी भर्ती घोटाला : गुजराती कंपनी ने राजस्थान में बिछाया था ऐसा जाल, नोटों की चमक में चलता रहा भर्तियों का सिलसिला

बता दें कि जिले में लकड़ी माफिया सक्रिय हैं, जो जंगलों से लकड़ी की अवैध कटाई कर रात के अंधेरे में गुजरात तस्करी कर रहे हैं. गुजरात में इस लकड़ी से फर्नीचर और अन्य चीजें तैयार की जा रही हैं लेकिन इससे पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details