फतेहपुर (सीकर). दो अलग-अलग मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार (accused arrested) किया है. कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि विदेश भेजने के नाम पर कबूतरबाजी करने के आरोप में गफार खां पुत्र फूले खां निवासी होदसर और सात साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी फतेहपुर निवासी साजिद पुत्र रहीमबक्श को गिरफ्तार किया गया है.
फतेहपुर सदर पुलिस ने आबकारी पुलिस पर हमला (Excise police attacked) करने के आरोप में दो साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी करण सिं खंगारोत ने बताया कि फतेहपुर निवासी मुकेश मेघवाल के खिलाफ फतेहपुर कोर्ट (court) ने गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.