राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

अलवर: सूने मकान में चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, सामान भी हुआ बरामद - अलवर क्राइम न्यूज

सूने मकान से चोरी करने के मामले में अलवर की अरावली विहार थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने चोरी का सामान भी आरोपी से बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

accused arrested, theft case, Alwar police
चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 2, 2021, 2:21 PM IST

अलवर. शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने बंद मकानों से चोरी (theft) करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार (arrest) किया है. इन चोरों के पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि इन चोरों से गहनता से पूछताछ की जा रही है कि इन्होंने और कहां-कहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस पूछताछ और भी खुलासे होने की संभावना है. पुलिस का कहना है कि इन तीनों आरोपियों के ऊपर अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं.

अलवर शहर के सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक सुरता राम ने बताया कि 26 जनवरी 2021 को सेट की बावड़ी निवासी महिला कुंती देवी कोली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 21 जनवरी 2021 को अपने पीहर मथुरा गई हुई थी और पीछे से अज्ञात चोरों ने मकान के अंदर घुसकर संदूक का ताला तोड़कर उसमें से घरेलू सामान और इलेक्ट्रिक सामान पार कर दिया.

यह भी पढ़ें-श्री राजपूत करणी सेना की अक्षय कुमार स्टारर पृथ्वीराज के मेकर्स को चेतावनी, नाम बदलों नहीं तो...

इस पर पुलिस (police) मामला दर्ज कर एक टीम गठित की. इस दौरान टीम ने कार्रवाई कर इस मामले में अनिल कुमार कोली, देवेंद्र कुमार कोली और लक्ष्मण महावर कोली को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी सेट की बावड़ी के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई एक एलईडी टीवी, एक पानी की मोटर, एक मिक्सी सहित अन्य घरेलू सामान बरामद किया है. इनसे अन्य मामलों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details