राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

सीकर: ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार - आरोपी गिरफ्तार

सीकर लोसल थाना पुलिस ने बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह नागौर में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.

Sikar news, accused arrested
ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने के मामले तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 21, 2021, 8:15 PM IST

सीकर.जिले की लोसल थाना पुलिस ने बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह सीकर के अलावा नागौर जिले में भी कई वारदातें कर चुका है. इस दौरान पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

लोसल थाना अधिकारी भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ समय से लगातार ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की वारदात हो रही थी. इस संबंध में जिले के विभिन्न थानों में मुकदमे भी दर्ज हैं और इन वारदातों के खुलासे के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए नागौर जिले के डोबरिया गांव के रहने वाले रविंद्र सिंह, प्रेवड़ी के सुरेंद्र सिंह और सीकर जिले के तार पूरा गांव के रहने वाले राहुल सिंह को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें-प्रदेश की जनता ने गहलोत सरकार को सौंपी थी विकास की चाबी, लेकिन कांग्रेस ने उसे खो दी है : अरुण सिंह

यह लोग एक लग्जरी कार से ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने की वारदात करते थे. प्रारंभिक पूछताछ में ही इन्होंने ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की 17 वारदातें करना कबूल किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से एक लग्जरी कार भी बरामद की है. पुलिस का कहना है कि आरोपी केवल तेल चोरी की वारदात करते हैं और एक ट्रांसफार्मर से 50 से 60 लीटर तेल चोरी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details