कामां (भरतपुर).कस्बे में चोर बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. रविवार करीब चार बजे कस्बा के कोसी चौराहे स्थित एक दुकान की शटर तोड़कर चोरों (Thieves) ने लाखों रुपये के रिफाइंड तेल के पीपे लेकर फरार हो गए. इसकी सूचना मिलते ही थानाधिकारी जमील खान पुलिस (Police) जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.
कामां थानाधिकारी जमील खान ने बताया कि कामां कस्बा की कोसी चौराहे स्थित बरसाने रोड पर राजकुमार पुत्र त्रिवेणी लाल की दुकान की शटर को तोड़कर रिफाइंड तेल के करीब 85 पीपा चोरी कर ले गए, जिनकी करीब लागत ढाई लाख रुपए बताई गई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है.