राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

कामां में चोरों ने दुकान की शटर तोड़कर लाखों रुपये के रिफाइंड तेल के पीपे लेकर हुए फरार - चोरी की वारदात

कामां में चोरों ने दुकान की शटर तोड़कर चोरी की वारदात (Theft Incident) को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने रिफाइंड तेल के करीब 85 पीपा चोरी कर फरार हो गए.

thieves, broke the shutter of shop, Kaman
कामां में चोरों ने दुकान की शटर तोड़कर लाखों रुपए के रिफाइंड तेल के पीपे लेकर हुए फरार

By

Published : Jun 13, 2021, 12:41 PM IST

कामां (भरतपुर).कस्बे में चोर बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. रविवार करीब चार बजे कस्बा के कोसी चौराहे स्थित एक दुकान की शटर तोड़कर चोरों (Thieves) ने लाखों रुपये के रिफाइंड तेल के पीपे लेकर फरार हो गए. इसकी सूचना मिलते ही थानाधिकारी जमील खान पुलिस (Police) जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.

कामां थानाधिकारी जमील खान ने बताया कि कामां कस्बा की कोसी चौराहे स्थित बरसाने रोड पर राजकुमार पुत्र त्रिवेणी लाल की दुकान की शटर को तोड़कर रिफाइंड तेल के करीब 85 पीपा चोरी कर ले गए, जिनकी करीब लागत ढाई लाख रुपए बताई गई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें-मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने CM पर किया कटाक्ष, कहा- मुख्यमंत्री को ग्रामीण क्षेत्रों में मचा हाहाकार सुनाई नहीं देता

दुकान मालिक सहित अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही दुकान में अन्य सामान भी रखा हुआ था, जिसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. दुकान से सिर्फ रिफाइंड तेल के पीपा ही चोरी हुए हैं. मौके पर टाटा 407 गाड़ी के टायरों के निशान बने हुए हैं, जिससे अंदाज लगाया जा सकता है कि चोर गाड़ी में रिफाइंड तेल के पीपे को को रख कर ले गए हैं. साथी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. शीघ्र ही चोरी की वारदात का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details