नागौर.जिले में पंसारी बाजार, मोहन मार्केट में चोरों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया है. चोरों के हौसले कितने बुलंद है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि चोरों ने शराब के नशे में एक ही रात में करीब एक दर्जन से ज्यादा दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. वही पूरी घटना को लेकर नागौर के व्यापारियों का गुस्सा पुलिस प्रशासन के खिलाफ फूटा.
व्यापारियों ने आज सुबह से ही अपनी दुकानें बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर गुस्सा जाहिर किया. नागौर के सभापति कृपाराम सोलंकी ने भी मौके पर पहुंच कर पुलिस को जमकर इस पूरे मामले में लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा कि पुलिस की रात्रि गश्त में ढिलाई बरती जा रही है. यही वजह है कि चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.