जयपुर. राजधानी में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. चोर एक के बाद एक सूने मकानों और दुकानों को अपना निशाना बना रहा है. ताज्जुब की बात तो यह है कि जयपुर पुलिस की ओर से 24 घंटे लगातार अलग-अलग पारियों में नाकाबंदी की जाती है, उसके बावजूद भी चोर बड़ी आसानी से वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं. शनिवार को राजधानी के अलग-अलग थाना इलाकों में चोरों ने चोरी की 7 वारदातों को अंजाम दिया है.
5 लाख रुपए की शराब चोरी
सांगानेर थाना इलाके में चोरों ने एक शराब की दुकान को निशाना बनाते हुए तकरीबन 5 लाख रुपए की शराब चुराई है. वीकेंड कर्फ्यू के चलते शनिवार को शराब की दुकान बंद रहती है और इसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाकर शराब चुराने की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने पन्नाधाय सर्किल के पास स्थित शराब की दुकान को निशाना बनाते हुए अलग-अलग ब्रांड की देशी और विदेशी शराब चुराई, जिसे बदमाश एक पिकअप में भरकर फरार हो गए. चोरी के प्रकरण को लेकर शैतान बैरवा ने शिकायत दर्ज करवाई है.
यह भी पढ़ें-Fuel Price : पेट्रोल में 28 पैसे और डीजल में 31 पैसे की बढ़ोतरी, जून के 6 दिनों में 3 बार बढ़ी कीमत
सूने मकान से इलेक्ट्रॉनिक आइटम चोरी
प्रताप नगर थाना इलाके में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाकर रसोई और घर के अन्य महंगे इलेक्ट्रॉनिक आइटम चुरा लिए. चोरी के संबंध में राधा मोहन शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि वह परिवार सहित अपने गांव गए हुए थे और शनिवार सुबह उन्हें घर पर अखबार डालने वाले व्यक्ति ने फोन कर चोरी की सूचना दी. सूचना पर राधा मोहन शर्मा ने जयपुर आकर जब घर संभाला तो पाया कि मकान के तमाम ताले टूटे हुए हैं और सामान बिखरा हुआ है. चोर मकान के ताले तोड़कर एलईडी टीवी, फ्रिज, कूलर, आरो, गैस सिलेंडर, कपड़े, 10 हजार रुपए नकद और जेवरात चुरा कर ले गए.
सर्विस सेंटर से 2.26 लाख रुपए चोरी
ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में चोरों ने एक मोटर्स के मैनेजर जुगल किशोर शर्मा के बैग से 2.26 लाख रुपए चुराने की वारदात को अंजाम दिया है. इस संबंध में जुगल किशोर ने शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि लॉकडाउन के चलते कंपनी में कैशियर को नहीं बुलाया जा रहा है. वाहनों की सर्विस कराने आए ग्राहकों से जो राशि प्राप्त होती है, उसे इकट्ठा कर अगले दिन बैंक में जमा करवाया जाता है. रविवार को बैंक बंद होने के चलते शनिवार को जो राशि ग्राहकों से प्राप्त होती है, उसे सर्विस सेंटर में एक बैग में सुरक्षित रख दिया जाता है. जिसे सोमवार को बैंक खुलने पर जमा करवाया जाता है. शनिवार को ग्राहकों से प्राप्त हुई 2.26 लाख रुपए की राशि को बैग में रखा गया और जब देर शाम को बैग संभाला गया, तो उसमें रखी हुई राशि गायब मिली.
यह भी पढ़ें-आज का राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन
नौकरानी ने चुराए जेवरात
चोरी का चौथा मामला सदर थाना इलाके में सामने आया है, जहां पर नौकरानी ने ही घर से जेवरात चुराने की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी के संबंध में हिमांशी सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि पिछले 3 सालों से उसके घर पर मोनिया नाम की नौकरानी काम कर रही है. पीड़िता बैंक में नौकरी करती है, जिसके चलते उसने अपने घर की एक चाबी नौकरानी को दे रखी है. पिछले कुछ दिनों से नौकरानी काम पर नहीं आई और जब उसे फोन किया गया तो उसका फोन भी बंद आया. ऐसे में शक होने पर जब हिमांशी ने ज्वेलरी बॉक्स संभाला तो पाया कि उसमें रखे हुए तकरीबन 3 से 4 लाख रुपए की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण और अन्य सामान गायब है. इसके बाद हिमांशी ने पुलिस में नौकरानी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है.
सूने मकान में चोरी
चोरी का पांचवां मामला करणी विहार थाना इलाके में सामने आया है, जहां चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए नकदी और जेवरात चुराने की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी के संबंध में हवा सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है. इसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि वह अपने परिवार के साथ गांव गया हुआ था. इस दौरान मकान सूना देखकर चोरों ने मकान का ताला तोड़ 1.15 लाख रुपए नकद, सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामान चुरा लिया.
मकान का ताला तोड़ चुराए जेवरात
चोरी की छठी वारदात खोनागोरियां थाना इलाके में घटित हुई है. रणबीर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र है कि पीड़ित किसी काम से शहर से बाहर गया था और इसी दौरान उसका घर सूना देखकर चोरों ने ताला तोड़कर 2.50 लाख रुपए की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामान चुरा लिए. मकान के ताले टूटे देखकर पड़ोसियों ने उसे फोन पर वारदात की सूचना दी. इस पर पीड़ित ने जयपुर पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
यह भी पढ़ें-गहलोत कैबिनेट बैठक में डोटासरा को देख लेने की धमकी देने वाले शांति धारीवाल के तेवर पड़े नरम
एसी सहित सामान चुराने का मामला
चोरी का सातवां मामला जवाहर नगर थाना इलाके में सामने आया है, जहां चोरों ने एक मकान में लगा एसी और एसी की फिटिंग के लिए लगाए गए तांबे के पाइप चोरी कर लिए. इस संबंध में मीता अग्रवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. चोर मकान के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और पोर्च में लगे एसी और उसकी फिटिंग का सामान चुरा लिया.
बाइक सवार बदमाशों का आतंक
चोरी की वारदातों के साथ ही राजधानी जयपुर में बाइक सवार बदमाशों का आतंक भी लगातार बरकरार है. बाइक सवार ने मोबाइल स्नैचिंग और चेन स्नैचिंग की वारदातों को लगातार अंजाम दिया जा रहा है. बाइक सवार बदमाशों ने बाजार नगर थाना क्षेत्र में ओटीएस चौराहे के पास अमित पाल सिंह नामक युवक के पास से झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया. इसी प्रकार से खो नागोरियां थाना इलाके में झपट्टा मारकर एक महिला गौरा देवी के गले से सोने की चेन तोड़ ली. वहीं जवाहर सर्किल थाना इलाके में एक मिठाई की दुकान के बाहर से बाइक सवार बदमाश पता पूछने के बहाने महावीर कुमार जैन के हाथ से सोने की अंगूठी छीन कर ले गए.