अजमेर. शहर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. तो दूसरी तरफ शहर में बढ़ती चोरी की वारदात अब पुलिस के लिय सिरदर्द बन चुकी है. ऐसे में चोरों ने क्रिश्चियन गंज थाना इलाके में सूने पड़े घर को अपना निशाना बनाया. चोरों ने घर में चोरी की वारदात को बड़ी तसल्ली से अंजाम दिया.
अजमेर में सूने मकान से चोरों ने समेटा माल... बड़ी तसल्ली से दिया वारदात को अंजाम - अजमेर
अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना इलाके में चोरी की वारदात हुई है. जहां चोरों ने एक सूने मकान को अपना निशाना बनाया.
पूरी चोरी की वारदात क्रिश्चियन गंज थाना इलाके में स्टीफन स्कूल के पीछे बने एस एन अग्रवाल के मकान पर हुई. मिली जानकारी के अनुसार 2 मई की रात चोरों ने घर पर धावा बोला और मकान खाली देख चोरों ने घर के अंदर रखे माल का सफाया कर दिया. बताया जा रहा है कि मकान मालिक एसएन अग्रवाल और उनकी पत्नी मकान में अकेले रहते थे. लेकिन, वह पिछले कई दिनों से शहर से बाहर गए हुए थे. जिससे मकान खाली पड़ा हुआ था. जैसे ही उनको 3 मई को चोरी की सूचना मिली और अग्रवाल ने घर पर आकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. मकान मालिक के मुताबिक अब तक 60 से 70 हजार रुपए की चोरी होना बताया है. साथ ही घर को देखने के बाद बाकी चोरी की जानकारी सामने आएगी.
चोरों ने बड़ी तसल्ली के साथ वारदात को अंजाम दिया है. मकान के ताले तोड़ दोनों कमरे में बनी अलमारियों को चोरों ने खंगाल. इसके साथ ही एक कमरे में बने मंदिर के सामानों को भी चोरों ने नहीं छोड़ा. उसको भी चोरो ने पूरी तरह से खंगाल दिया और चारों तरफ कमरे में सामान बिखेर कर चले गए. वहीं क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस एएसआई उगमाराम मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने चोरी के घटनाक्रम को बारीकियों से देखा. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबित मकान पर देर रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. मौका स्थिति को देखकर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.